जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खुदकुशी की
By - Bhaskar Hindi |19 Sept 2020 4:30 PM IST
जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खुदकुशी की
हाईलाइट
- जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खुदकुशी की
जयपुर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जयपुर में शनिवार को एक परिवार के 4 सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है, जिसमें माता-पिता और दो बच्चों शामिल हैं।
इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।
मृतकों की पहचान यशवंत सोनी (47) ममता सोनी (40), भरत सोनी (17), अजित सोनी (20) के रूप में हुई।
रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि परिवार ने यह कदम आर्थिक तंगी के चलते उठाया है।
एडिशनल एसपी मनोज चौधरी ने कहा कि मृतक परिवार ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था और कर्ज से परेशान था। उन्होंने कुछ लोगों से ब्याज पर पैसे उधार लिया था, जो उनपर दबाव बना रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन चल रही है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   19 Sept 2020 10:00 PM IST
Tags
Next Story