अफगानिस्तान से लाई गई 40 करोड़ की हेरोईन के साथ दो विदेशी सहित 3 गिरफ्तार

40 million heroin brought from Afghanistan along with 3 foreigners including two arrested
अफगानिस्तान से लाई गई 40 करोड़ की हेरोईन के साथ दो विदेशी सहित 3 गिरफ्तार
अफगानिस्तान से लाई गई 40 करोड़ की हेरोईन के साथ दो विदेशी सहित 3 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान से लाई गई 40 करोड़ की हेरोईन के साथ दो विदेशी सहित 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने एक अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 10 किलो उच्चकोटि की हेरोईन जब्त की गई है। जब्त हेरोईन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 करोड़ है। पकड़ी गई हेरोईन अफगानिस्तान से हिंदुस्तान लाई गई थी।

सोमवार को आईएएनएस को यह जानकारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाह ने दी। डीसीपी के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों का नाम काका सिंह उर्फ काकी उर्फ रनवीर सिंह, रोमुअल्द कोफी उर्फ जैक उर्फ माइक और कोफी एन्द्री पेइरर है। रोमुअल्द और एन्द्री विदेशी मूल के हैं। जब्त की गई हेरोईन यही दोनों अफगानिस्तान से भारत लाते थे। पकड़ा गया काका उर्फ काकी पंजाब के संगरुर का रहने वाला है।

ड्रग तस्करों के इस अंतर्राष्ट्रीय रैकेट के भंड़ाफोड़ के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (दक्षिणी परिक्षेत्र) के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतर सिंह और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में हवलदार सज्जाद खान की टीम गठित की गई थी। पता यह भी चला था कि यह गैंग अफगानिस्तान से हेरोईन लाकर उत्तर भारत में अकाल मौत के इस कारोबार को अंजाम दे रहा है। करीब 6 महीने तक स्पेशल सेल की टीमें इस गिरोह के अड्डों तक पहुंचती रहीं। मगर हर बार माल (ड्रग) बेहद कम मात्रा में दिखाई पड़ रहा था।

13 मार्च को इस टीम को पता चला कि पंजाब का ड्रग डीलर काका उर्फ काकी दिल्ली पहुंच रहा है। यहां उसे दिल्ली के मुकरबा चौक पर हेरोईन की एक बड़ी खेप विदेशी तस्करों से हासिल करनी है। इसी सूचना पर 13-14 मार्च 2020 की रात स्पेशल सेल की टीमों ने घेरा डाल दिया। रात करीब साढ़े बारह बजे जीटी करनाल रोड पर जैसे ही पंजाब का ड्रग तस्कर काकी नजर आया वैसे ही, स्पेशल सेल की टीमों (सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, सहायक उप-निरीक्षक बलराज, हवलदार सज्जाद खान, नवीन, सिपाही दीपक, सचिन) ने उसे दबोच लिया। मौके पर उसके पास से चार किलोग्राम हेरोईन जब्त की गई।

पूछताछ में काका ने स्पेशल सेल की टीमों के सामने कबूला कि वे बीते 2 साल से मादक पदार्थ तस्करी में लगा था। वो दिल्ली में रह रहे कई विदेशियों के लगातार संपर्क में था। काका की निशानदेही पर उसी रात पुलिस टीमों ने उत्तम नगर के मोहन गार्डन के कुछ स्थानों पर छापा मारकर दो विदेशियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भी 3-3 (कुल 6 किलोग्राम) किलोग्राम हेरोईन बरामद हुई। विदेशी ने पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन उसने अफगानिस्तान से हवाई जहाज के रास्ते मंगाई थी।

Created On :   16 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story