इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, 40 गांव हुए प्रभावित
- इंडोनेशिया में 40 गांव बाढ़ से हुए प्रभावित
जकर्ता, 6 जुलाई (आईएएनएस)। स्थानीय आपदा शमन एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि इंडोनेशिया के आचे जया जिले के कम से कम 40 गांव लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, हमें 40 गांवों में बाढ़ की रिपोर्ट मिली है। अब हम आंकड़े जुटा रहे हैं, क्योंकि संख्या बढ़ सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि एजेंसी ने क्रुएंग सबे और सेतिया बक्ती उप जिलों सहित प्रभावित गांवों में बाढ़ को कम करने में मदद के लिए एक टीम भेजी है।
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि उप-जिला प्रमुख, खेतों में विकास की निगरानी करना जारी रखेंगे और हमें बाढ़ वाले गांवों की रिपोर्ट करेंगे। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी को अभी तक बाढ़ के कारण हताहतों या नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बाढ़ सहित संभावित प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी दी है जो इंडोनेशिया के कई क्षेत्रों में दिनों के भीतर हो सकती हैं।
Created On :   6 July 2021 3:01 PM IST