सागर में वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के 5 सदस्यों की डूबकर मौत

5 members of a family who went to picnic in a water fall in the ocean drowned
सागर में वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के 5 सदस्यों की डूबकर मौत
सागर में वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के 5 सदस्यों की डूबकर मौत
हाईलाइट
  • सागर में वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के 5 सदस्यों की डूबकर मौत

सागर/ भोपाल 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में वॉटर फॉल पर पिकनिक मनाने गए पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सागर शहर के इतवारी क्षेत्र के निवासी नसीर खान अपने परिवार के साथ मंगलवार को राहतगढ़ क्षेत्र के वॉटर फॉल पर पिकनिक मनाने गए थे। परिवार के सभी सदस्य वॉटर फॉल में नहा रहे थे, अचानक गहरे पानी में चले गए और इसी दौरान यह हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री चौहान ने सागर जिला प्रशासन को प्रावधान अनुसार राहत सहायता देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही मृत व्यक्तियों के परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

एसएनपी/एएनएम

Created On :   17 Nov 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story