उन्नाव जिले के रघुनाथपुर गांव में लगा स्थानीय मेला, बासी चाट खाकर 50 लोग हुए बीमार

50 people sick after eating stale food at a fair in Raghunathpur village of UP
उन्नाव जिले के रघुनाथपुर गांव में लगा स्थानीय मेला, बासी चाट खाकर 50 लोग हुए बीमार
उत्तर प्रदेश उन्नाव जिले के रघुनाथपुर गांव में लगा स्थानीय मेला, बासी चाट खाकर 50 लोग हुए बीमार

डिजिटल डेस्क, उन्नाव। उन्नाव जिले के पुरवा ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव में एक स्थानीय मेले में बासी चाट खाने से करीब 50 लोग कथित रूप से बीमार हो गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शनिवार को डॉक्टरों की एक टीम के साथ गांव पहुंचे और 32 गंभीर मरीजों का इलाज शुरू किया और उन्हें आवश्यक दवाएं दीं।

शुक्रवार की देर रात गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब अधिकांश ग्रामीणों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। आसपास के कई मरीजों ने निजी डॉक्टरों से संपर्क किया और उनमें से 19 को पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को रघुनाथपुर गांव में काली मंदिर के पास आयोजित एक स्थानीय मेले में लगे दो स्टालों पर ग्रामीणों ने अपने परिवार के साथ चाट खाई थी।

शुक्रवार की देर रात घर लौटने के बाद कई लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की और उल्टी करने लगे। हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और अलर्ट कर दिया गया। सीएमओ ने कहा, शुरूआती जांच में पता चला है कि मेले में ग्रामीणों ने बासी चाट खाई थी, जिसके कारण उन्हें फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब लगभग सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

(आईएएनएस)

Created On :   10 Oct 2021 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story