इंदौर में कार से 51 लाख बरामद

51 lakh recovered from car in Indore
इंदौर में कार से 51 लाख बरामद
इंदौर में कार से 51 लाख बरामद
हाईलाइट
  • इंदौर में कार से 51 लाख बरामद

इंदौर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार से पुलिस ने लगभग 51 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाणगंगा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें 50 लाख 90 हजार रूपये नगद मिले। कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम मोहनलाल सोनी बताया है। वह इटारसी निवासी है। उसका कहना है कि वह कारोबारी है और इंदौर एक ज्वेलर को यह रकम देने आया था, मगर बाजार खुलने में देरी होने की वजह से वह उज्जैन दर्शन करने जा रहा था, तभी गाड़ी को पुलिस ने रोका।

पुलिस अधिकारी के अनुसार कार से 50 लाख 90 हजार रूपये मिलने पर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होना है और आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए इतनी रकम लेकर चलना नियम के विरुद्घ है।

एसएनपी/एएनएम

Created On :   7 Oct 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story