बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, तालाब में कार गिरने से 6 बच्चों की मौत
- एक बच्चे को सुरक्षित बचाया
- कार तालाब में गिरने से 6 बच्चों की मौके पर मौत
- बिहार में दर्दनाक हादसा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के अररिया जिले में आज सुबह एक कार के तालाब में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चे को रेस्क्यू ऑपरेशन से बचा लिया गया है। बता दें कि हादसा आज सुबह अररिया के ताराबाड़ी इलाके में हुआ है।
#SpotVisuals: 6 children dead, 1 rescued after a car they were travelling in fell into a pond in Ararriya"s Tarabadi #Bihar pic.twitter.com/SnH3GkpYJe
— ANI (@ANI) June 19, 2018
हादसे की वजह ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण बिगड़ना बताया जा रहा है। हांलाकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि बच्चों की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है जबकि घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
#SpotVisuals: 6 children dead, 1 rescued after a car they were travelling in fell into a pond in Ararriya"s Tarabadi #Bihar pic.twitter.com/lJMpQYyXVF
— ANI (@ANI) June 19, 2018
Created On :   19 Jun 2018 10:17 AM IST