- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 6 citizens of Meghalaya killed in Assam police firing, tension between the two states, internet shut down
असम में बवाल: असम पुलिस की गोलीबारी में मेघालय के 6 नागरिकों की मौत, दोनों राज्यों के बीच तनातनी, इंटरनेट बंद

हाईलाइट
- दोनों राज्यों में तनाव
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम के वनरक्षकों की फायरिंग में मेघायल के 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ सकती है। मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स के मुकरोह गांव में यह घटना हुई है। इसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है। शांति व्यस्था को बनाए रखने के लिए 7 जिलों में इंटरनेट बंद करना पड़ा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह घटना मंगलवार को सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। जब ग्रामीण जंगल से छोटे ट्रकों में लकड़ियां भरकर लौट रहे थे। असम के फॉरेस्ट गॉर्ड ने जिस इलाके में गोलीबारी की थी, वह मेघायल का ही हिस्सा था। इस इलाके को लेकर असम व मेघालय हमेशा आमने-सामने रहते हैं।
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022
कैसे हुई घटना?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, असम के वनरक्षकों ने गाड़ियों के टायरों पर गोलियां मारीं, जिससे उनके पहिए वहीं धंस गए। इस पर ट्रक के ड्राइवरों व लकड़िया लेकर वापस आ रहे ग्रामीणों जोर से शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ में खुद को घिरता देख वनरक्षकों ने फायरिंग कर दी। एएनआई न्यूज के मुताबिक, फायरिंग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हालांकि खबर ये भी है कि ग्रामीणों ने वनरक्षकों पर भी हमला कर दिया, जिसमें फॉरेस्ट गॉर्ड बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना की पुष्टि खुद मेघालय डिप्टी आईजी डेविस एनआर मारक ने भी की है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वनरक्षकों व ग्रामीणों के बीच जारी संघर्ष का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों व वनरक्षकों की बीच झड़प हो रही है। एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वनरक्षक राइफल से गोलियां चला रहे हैं। वह भीड़ को तत्काल हटने के लिए कहते है और गोलियां चला देते हैं। वीडियो में एक ग्रामीण कहता है कि वनरक्षकों ने राइफलें निकाल ली हैं और गोलीबारी कर सकते हैं। देखते ही देखते वनरक्षकों ने फायरिंग कर दी, इसके बाद भगदड़ मच जाती है। इस फायरिंग में कुछ लोगों को गोलियां लग गई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। जिस वजह से माहौल गरम हो गया।
— DP (@dpbhattaET) November 22, 2022
पीड़ित परिजन को पांच लाख की मदद का ऐलान
फायरिंग की घटना के बाद पूरे देश में हलचल तेज है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है। उन्होंने मेघायल के सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा मेघालय सरकार की ओर से पीड़ित परिजन को पांच लाख की सहायता राथि देने का ऐलान किया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
असम : बांग्लादेश के दौरे पर असम विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल
असम : जिहादी विचारधारा सिखाने के आरोप में मदरसे पर प्राथमिकी दर्ज
असम : पुलिस ने नए बने उग्रवादी समूह को बेअसर किया
असम : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नया बाजरा मिशन : असम के मुख्यमंत्री
गुवाहाटी: असम पुलिस ने पीएफआई छात्रसंघ के फरार नेता को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया