राजस्थान में ट्रक-जीप की टक्कर में 7 लोगों की मौत
जयपुर, 26 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोबनेर क्षेत्र में गुरुवार को सामने से आ रहे ट्रक के साथ एक जीप की भिड़ंत होने से सात लोगों की मौत हो गई।
मारे गए लोगों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों से शवों को निकाला।
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह परिवार असलपुर खतालियों की धानी से काजीपुरा जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी।
यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि जीप का इंजन गाड़ी के प्रमुख भाग से छिटक कर कई मीटर दूर जा गिरा।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ही ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है।
उन्होंने ट्वीट किया, जयपुर के जोबनेर में जयपुर-फालोदी राजमार्ग पर भयानक सड़क दुर्घटना में सात लोगों के मारे जाने की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति है और मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें इसे सहने की ताकत दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Created On :   26 Sept 2019 6:00 PM IST