हादसा: वर्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, फंसे लोगों की तलाश जारी
- बर्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढहा
- फंसे लोगों की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क, मालदा/नई दिल्ली। पश्चिम वंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत के एक हिस्से के ढह जाने की खवर है। मलवे में फंसे लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दो लोगों को वर्धमान अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर वनी हुई है।
उत्तर रेलवे के अधिकारी ने वताया कि मलवा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, वर्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ वजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। पैसेंजर के आने जाने के लिए अलग रास्ता खोल दिया गया है।
वता दें कि मालदा डिवीजन का वर्धमान एक वड़ा रेलवे स्टेशन है। हावड़ा मेन लाइन से सीधे जुड़े होने की वजह से शाम के वक्त ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। वताया गया है कि वर्धमान रेलवे स्टेशन की विल्डिंग काफी पुरानी है और जव यह हादसा हुआ इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था। इमारत गिरने की सूचना मिलने के वाद पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वर्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीव 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है।
Created On :   5 Jan 2020 10:31 AM IST