सीधी लाइन में चल रहे हाथियों के झुंड ने ट्विटर यूजर्स को किया प्रभावित

A swarm of elephants running in a straight line affected Twitter users
सीधी लाइन में चल रहे हाथियों के झुंड ने ट्विटर यूजर्स को किया प्रभावित
सीधी लाइन में चल रहे हाथियों के झुंड ने ट्विटर यूजर्स को किया प्रभावित
हाईलाइट
  • सीधी लाइन में चल रहे हाथियों के झुंड ने ट्विटर यूजर्स को किया प्रभावित

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। हाथियों के झुंड का चलना भी लोगों को इतना प्रभावित कर सकता है कि लोग ट्वीटर पर उनकी तारीफों की झड़ी लगा दें। ऐसा आपने शायद ही सोचा होगा। लेकिन इस समय हाथियों के झुंड का एक सीधी लाइन में चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग हाथियों के इस अनुशासित तरीके से चलने की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

यह वीडियो एक आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने साझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है कि, मुझे इससे ज्यादा अनुशासित परिवार दिखाएं। एकदम सीधी लाइन में चलना। आप बस इनकी गिनती करते रहें।

अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, कई लोगों ने मुझसे लोकेशन के बारे में पूछा। यह पश्चिम बंगाल है। इसके मूल वीडियो में लैंडस्केप दिख रहा है लेकिन मैं उसे साझा नहीं कर पा रहा हूं। मूल वीडियो में वाकई ये एक ट्रेन की तरह दिख रहा था।

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों में रूचि जगा दी और उन्होंने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी।

एक यूजर ने लिखा, हाथी के बारे में बहुत सुंदर वीडियो क्लिप है। हालांकि यह बहुत बड़ा जानवर है लेकिन इससे डरने जैसा कुछ नहीं है।

एक यूजर ने लिखा, जिस तरह लाइन के बीच में छोटे हाथियों को रखा गया है, यह बहुत सुंदर फोर्मेशन है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, हाथियों को प्यार करो! मैं आपके द्वारा साझा किए गए सारे वीडियो देखता हूं।

-

Created On :   3 March 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story