पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला एक युवक काबू
डिजिटल डेस्क,गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल की 58 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक नौजवान को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। सीमा सुरक्षा बल के गुरदासपुर सेैैक्टर के डी.आई.जी.प्रभाकर जोशी ने आज यहां बताया कि जवान भारत पाकिस्तान सीमा पर डयूटी दे रहे थे उसी दौरान आज सुबह लगभग 7 बजे एक नौजवान भारतीय लसियान बी.ओ.पी. के सामने से पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश करने में सफल हो गया। जवानों ने तत्काल कार्रवाई कर उसे काबू कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की तलाशी लेेने पर उससे पाकिस्तानी मुद्रा का दस रूपये का नोट बरामद हुआ और कोई चीज उससे नहीं मिली है। वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है । अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ करने मौके पर पहुंच गयी हैं। श्री जोशी ने बताया कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत में घुसपैठ के सुरक्षित रास्ते तलाश रहा है। इस तरह नौजवानों को पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी भारतीय सीमा में घुसपैठ करवा कर सुरक्षित रास्ते की तलाश कर रही है लेकिन हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से सीमा पर डयूटी दे रहे हैं तथा हमारी कोशिश है कि पाकिस्तान की किसी साजिश को सफल न होने दें।
(वार्ता)
Created On :   12 Oct 2021 4:57 PM IST