छेड़छाड़ मामले में आप विधायक दिनेश मोहनिया बरी
By - Bhaskar Hindi |16 March 2020 5:31 PM IST
छेड़छाड़ मामले में आप विधायक दिनेश मोहनिया बरी
हाईलाइट
- छेड़छाड़ मामले में आप विधायक दिनेश मोहनिया बरी
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक दिनेश मोहनिया को छेड़छाड़ के एक मामले में बरी कर दिया।
अतिरिक्त मुख्य माहनगर दंडाधिकारी विशाल पाहुजा ने मोहनिया और अन्य दो को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ने का निर्देश दिया। तीनों को 18 मार्च तक मुचलका जमा करने के लिए कहा गया है।
संगम विहार के विधायक ने उन महिलाओं के साथ कथित तौर पर र्दुव्यवहार किया था, जो पानी की समस्या की शिकायत करने विधायक के पास पहुंचीं थीं।
मोहनिया पर महिलाओं को चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने, महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले गलत शब्दों और इशारे करने का मामला दर्ज किया गया था।
Created On :   16 March 2020 5:31 PM IST
Next Story