आरुषि मर्डर केस : हेमराज की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरुषि-हेमराज मर्डर केस में कुछ सप्ताह पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तलवार दंपत्ति को बरी किया था। अब इस मामले में फिर नया मोड़ आया है। हेमराज की पत्नी खुमकला बंजाडे अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि इस दोहरे हत्याकांड में हाई कोर्ट ने किसी को दोषी नहीं ठहराया। ऐसे में वास्तविक हत्यारा खुले में घुम रहा है। इसलिए जांच एजेंसी को सही हत्यारों का पता लगाना चाहिए।
गौरतलब है कि स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में डॉ. राजेश तलवार और नुपुर तलवार को 26 नवंबर, 2013 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तलवार दंपति ने सीबीआई अदालत की ओर से आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को संदेह का लाभ देते हुए अक्टूबर, 2017 में बरी कर दिया था। राजेश तलवार ने डासना जेल में 3 साल 10 माह और 21 दिन बतौर सजायाफ्ता कैदी और 1 माह 20 दिन विचाराधीन कैदी के तौर पर काटे। नुपुर तलवार ने डासना जेल में 3 साल 6 माह और 22 दिन सजायाफ्ता कैदी और 4 माह 26 दिन विचाराधीन कैदी के तौर पर काटे।
बता दें कि 16 मई, 2008 को आरुषि को उसके बेडरूम में मृत पाया गया था। उसका गला रेतकर हत्या की गई थी। शुरुआत में घरेलू नौकर 45 वर्षीय हेमराज पर ही आरुषि के मर्डर का शक था, लेकिन अगले ही दिन जलवायु विहार के उसी मकान की छत पर हेमराज का भी शव मिला। इस हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने 23 मई को डॉ राजेश तलवार को बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने भी अपनी जांच में तलवार दंपति को दोषी पाया था।
Created On :   15 Dec 2017 9:06 PM IST