नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में अभिजीत वंजारी जीते, भाजपा को झटका

Abhijeet Vanjari wins in Nagpur graduate election seat, shock to BJP
नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में अभिजीत वंजारी जीते, भाजपा को झटका
नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में अभिजीत वंजारी जीते, भाजपा को झटका
हाईलाइट
  • भाजपा के संदीप जोशी को 14407 वोटों से हराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानपरिषद की नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव में महाविकास आघाड़ी  के अभिजीत वंजारी जीत गए हैं।  भाजपा को अपने ही गढ़ में इस बार करारा झटका लगा है।   कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत वंजारी 18710 वोटों से चुनाव जीते हैं । उन्हें 61701   मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा उम्मीदवार संदीप जोशी को 42991   मत मिल सके। बता दें कि देर रात चौथे राउंड के अंत तक अभिजीत वंजारी 12707 मतों से आगे चल रहे थे और तभी से उनके समर्थक जीत का जश्न मनाने लगे थे।  

क्रमवार परिणाम
पहले राउंड की घोषणा शाम 6 बजे हुई। अभिजीत को 12,617 व संदीप को 7767 मत मिले। अभिजीत की बढ़त 4850 मतों से थी। 
दूसरे राउंड में अभिजीत को 11497 व संदीप को 9085 मत मिले। अभिजीत 2412 मतों के अंतर से आगे थे। 
तीसरे राउंड में अभिजीत को 11395, जबकि संदीप ने 9046 मत मिले।
चौथे राउंड में वंजारी को 11862 मत व संदीप को 8766 मत मिले।
पांचवें राउंड में अभिजीत  वंजारी को 8576 व संदीप जोशी को 6876 मत मिले।

सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत : गुरुवार को सुबह 8 बजे मानकापुर खेल स्टेडियम में मतगणना की शुरुआत हुई। आरंभ में बैलेट मतदान में भी महाविकास आघाड़ी के अभिजीत आगे रहे। दोपहर 3.30 बजे मतपत्रों की मतगणना शुरू हुई।

उम्मीदवारों को मिले मत
शुक्रवार को दोपहर तक मतगणना चली  । अन्य उम्मीदवारों को मिले मत इस प्रकार हैं- राजेंद्रकुमार चौधरी 223,  राहुल वानखेडे 3752, सुनीता पाटील 207 , अतुल खोब्रागडे 8499, अमित मेश्राम 58, प्रशांत डेकाटे 1518, नितीन रोंघे 522, 
नीतेश कराले 6889, प्रकाश रामटेके 189, बबन तायवाडे 88, मोहम्मद शाकीर 61, सी.ए. राजेंद्र भुतडा 1537, विनोद राऊत 174, वीरेंद्र  जायस्वाल 66, शरद जीवतोडे 37, संगीता बढे 120, व संजय नासरे को 56 मिले। 

संदीप जोशी ने स्वीकारी हार :  चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के संदीप जोशी ने  ट्वीट करते हुए  कहा कि हार का अफसोस तो रहेगा लेकिन जिन समर्थकों ने कड़ी मेहनत की है उनका दिन से आभार मानता हूं।  

 

Created On :   4 Dec 2020 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story