राज्यसभा के नवनिर्वाचित 61 में से लगभग 45 सांसद लेंगे शपथ

About 45 MPs from the newly elected 61 of the Rajya Sabha will take oath
राज्यसभा के नवनिर्वाचित 61 में से लगभग 45 सांसद लेंगे शपथ
राज्यसभा के नवनिर्वाचित 61 में से लगभग 45 सांसद लेंगे शपथ
हाईलाइट
  • राज्यसभा के नवनिर्वाचित 61 में से लगभग 45 सांसद लेंगे शपथ

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। राज्यसभा के 61 नवनिर्वाचित सदस्यों में से करीब 45 सदस्य बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा के भुवनेश्वर कलिता शामिल हैं।

करीब 45 नवनिर्वाचित सांसदों ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू की उपस्थिति में शपथ लेने की पुष्टि की है।

ऐसा पहली बार होगा जब संसद में कोई सत्र नहीं आयोजित हो रहा है और नए सदस्य उच्च सदन कक्ष में शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रकोप के बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण शपथ ग्रहण समारोह को पहले स्थगित कर दिया गया था। राज्यसभा में खाली सीटों के लिए मतदान जून 2020 में हुआ था।

पिछले साल जिस दिन जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया था, उसी दिन कलिता ने कांग्रेस छोड़ दिया था।

नए सदस्यों में पहली बार सदस्यता लेने वालों में प्रियंका चतुर्वेदी, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गई थीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए और कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल शामिल हैं।

Created On :   22 July 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story