Aero India 2019: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान
- एयरो इंडिया 2019: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने तेजस में उड़ान भरी।
- पहली बार किसी सेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।
- सेना प्रमुख रावत ने कहा ऐसे एयरक्राफ्ट वायुसेना की ताकत बढ़ाएंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरूवार को बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2019 शो के दौरान स्वदेश में बने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। यह पहला मौका है जब किसी सेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी हो। सेना प्रमुख लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के टू सीटर विमान में पीछे बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने तेजस विमान का निरीक्षण किया और इसकी खूबियों को भी जाना।
#WATCH Chief of the Army Staff General Bipin Rawat after taking a sortie in Light Combat Aircraft - Tejas in Bengaluru. pic.twitter.com/OOqlAARRWm
— ANI (@ANI) February 21, 2019
मेड इन इंडिया के तहत बनाए गए स्वदेशी लड़ाकू विमान पर सवारी के बाद इसे शानदार एयरक्राफ्ट बताया। जनरल रावत ने कहा, इस तरह के एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना में शामिल करने से उसकी ताकत और बढ़ जाएगी। इस लड़ाकू विमान को भारत की सरकारी हथियार निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। फाइटर जेट में उड़ान भरने से पहले जनरल बिपिन रावत मौके पर मौजूद अधिकारियों और दर्शकों का हवा में हाथ लहराकर अभिवादन करते नजर आए थे।
Chief of the Army Staff General Bipin Rawat: Flight in LCA Tejas was an experience of a lifetime. From what I could witness, avionics are very good, it"s targeting is very good. It"s a wonderful aircraft if it gets added to inventory it will increase our air power. pic.twitter.com/WwUcFC6ekT
— ANI (@ANI) February 21, 2019
इससे पहले बुधवार को तेजस को मिलिट्री एविएशन रेगुलेटर से फाइनल ऑपरेशन क्लियरेंस मिला था। अब इस लड़ाकू विमान को वायुसेना में शामिल किया जा सकेगा। इस क्लियरेंस का सर्टिफिकेट वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ को एयरोइंडिया शो में सौंपा गया था। तेजस को वायुसेना में शामिल किया जाना हथियारों और विमानों के निर्माण में मेक इन इंडिया अभियान के लिए अहम सफलता है।
Chief of the Army Staff General Bipin Rawat waves as he is about to take off for a sortie in the indigenous Light Combat Aircraft - Tejas in Bengaluru. pic.twitter.com/gdQ4vUnEWB
— ANI (@ANI) February 21, 2019
शो में करीब 100 विमान दिखाएंगे ताकत
एयरो इंडिया 2019 शो में दुनिया भर से 100 विमान शामिल होने वाले हैं. यह शो 24 फरवरी तक चलेगा। इनमें अमेरिका की बोइंग से लेकर फ्रांस के राफेल विमान तक शामिल हैं। इनके अलावा A330-900, एयरबस सी 295, एच 145 हेलिकॉप्टर और एयरबस एच135 जैसे विमान भी शो में अपनी ताकत दिखाएंगे।
पहले दिन विंग कमांडर साहिल गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
एयरो इंडिया शो 2019 के पहले दिन विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। साहिल गांधी के सम्मान में जगुआर, तेजस और सुखोई 30 विमानों ने ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी। बता दें कि, बेंगलुरु के येलहांका एयरपोर्ट पर एयरशो के ठीक एक दिन पहले सूर्यकिरण टीम के दो हॉक विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हो गई थी। हादसा उस वक्त हुआ था जब दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे। आसमान में एक दूसरे को क्रॉस करते हुए दोनों विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए और उनमें आग लग गई थी।
Created On :   21 Feb 2019 2:35 PM IST