सीएम केजरीवाल के बाद अब बीजेपी ने भी उठाई दिल्ली मेट्रो चलाने की मांग

After CM Kejriwal, now BJP also raised demand for running Delhi Metro
सीएम केजरीवाल के बाद अब बीजेपी ने भी उठाई दिल्ली मेट्रो चलाने की मांग
सीएम केजरीवाल के बाद अब बीजेपी ने भी उठाई दिल्ली मेट्रो चलाने की मांग

नई दिल्ली, 26 अगस्त(आईएएनएस)। दिल्ली में मेट्रो सेवाओं के संचालन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा एकमत हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब बीजेपी ने भी राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बुधवार को मिलकर दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो का संचालन शुरू करने का अनुरोध किया है। जिस पर मंत्री ने उन्हें इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर हमने निवेदन किया है कि एसओपी और गाइडलाइन के साथ दिल्ली की लाइफलाइन कही

जाने वाली मेट्रो को जल्द से जल्द शुरू करें। क्योंकि दिल्ली सरकार प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को चलाने में पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली के लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द मेट्रो चलाने की मांग हमने की है।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली मेट्रो का संचालन एसओपी और गाइडलाइंस के साथ किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को अगर सच में परिवहन व्यवस्था की चिंता होती तो उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकारी बसों, स्कूल बसों, प्राइवेट ऑपरेटर की बसों का उपयोग कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्हें वास्तविकता में काम नहीं करना है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान उत्तराखंड, पंजाब में जनाधार बढ़ाने पर है।

इससे पूर्व रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से मेट्रो सेवाओं को शुरू करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि शहर में कोविड-19 की स्थिति ठीक हो रही है। इस नाते मेट्रो सेवाओं को संचालित किया जा सकता है।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   26 Aug 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story