- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- AIMIM Akbaruddin Owaisi Said I will offer PM Modi a Chowkidar cap and whistle
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी को चौकीदारी की टोपी और गले में सीटी मैं पहनाऊंगा: अकबरुद्दीन ओवैसी

हाईलाइट
- बीजेपी के चौकीदार अभियान पर बोले अकबरुद्दीन ओवैसी।
- पीएम मोदी को चौकीदारी की टोपी और सीटी मैं पहनाऊंगा।
- आधार कार्ड और पासपोर्ट में भी चौकीदार लगाएं मोदी।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी के चौकीदार अभियान को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, अगर पीएम मोदी को चौकीदार बनने का इतना शौक है तो वो मेरे पास आएं। मैं उनको चौकीदार की टोपी और गले में सीटी पहनाऊंगा।
'हमें पीएम चाहिए, चायवाला नहीं'
तेलंगाना के चंद्रायनगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैंने ट्वीटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी देखा। चौकीदार लगाना है तो पासपोर्ट और आधार कार्ड में भी चौकीदार लगाएं। हमें प्रधानमंत्री चाहिए, चायवाला और पकौड़ेवाला नहीं। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी कभी चाय वाला बन जाते हैं तो कभी फकीर बन जाते हैं। कभी नालों से गैस निकालते हैं। ओवैसी ने कहा, अगर मोदी को चौकीदार बनने में ही दिलचस्पी है तो वह मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और गले में सीटी पहनाऊंगा।
AIMIM's Akbaruddin Owaisi in Hyd y'day: I've seen on Twitter 'Chowkidar Narendra Modi'.He should also mention 'Chowkidar' in his Aadhaar card, &passport.Want a PM not a 'Chaiwala','Pakodewala'...If Modi is interested,he should come to me,I'll offer him a Chowkidar's cap&a whistle pic.twitter.com/4ibLgayM0X
— ANI (@ANI) March 25, 2019
बता दें कि AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 18 मार्च को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होगा। अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भाई के लिए प्रचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए की थी।
बीजेपी नेताओं ने अपने नाम में जोड़ा चौकीदार शब्द
पीएम ने लिखा था, मैं अकेला नहीं हूं। हर वो इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और समाजिक बुराइयों से लड़ रहा है वह भी चौकीदार है। हर इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार हूं। बाद में इस अभियान के तहत पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया। इसके बाद से ही विपक्ष बीजेपी पर चौकीदार शब्द को लेकर निशाना साध रहा है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: राहुल ने पीएम पर कसा तंज, 'चौकीदार तो अमीरों के घर में होते हैं'
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन का अनोखा रोबोट चौकीदार, संदिग्ध को देख बजाता है सीटी
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले- कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए चौकीदारों को चोर कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: चोर ही चौकीदार का तमगा लगाए घूम रहे: दिग्विज सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: 'मैं भी चौकीदार' अभियान: 31 मार्च को पीएम 500 जगहों पर लोगों से करेंगे बात