अजय माकन का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा, राहुल गांधी का आभार जताया
- काफी दिनों से खराब चल रहा है अजय माकन का स्वास्थ्य
- ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया
- पहले भी सामने आई थी माकन के इस्तीफे की खबर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 2015 विधान सभा के उपरान्त, बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा, एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है। इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार।
इससे पहले 2018 में भी अजय माकन के इस्तीफा देने की बात सामने आ चुकी है, तब कांग्रेस ने इसका खंडन किया था। जानकारी के मुताबिक वो पहले ही स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें नया अध्यक्ष चुने जाने तक पद पर बने रहने को कहा था।
2015 विधान सभा के उपरान्त-
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 4, 2019
बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा,एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा,मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है।
इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!
Created On :   4 Jan 2019 9:42 AM IST