सीएम योगी के गन्ने वाले बयान पर अखिलेश ने किया ट्वीट, कहा- 2019 में मिलेगा जवाब
- भाजपा सरकार ने किसानों को पहुंचाया अरबों का नुकसान - अखिलेश
- सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
- सीएम योगी ने किसानों को गन्ने की फसल करने से किया था मना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधुवार को किसानों को कम गन्ना उगाने की सलाह दी थी। जिस पर सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार को निशाना बनाया है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी सरकार ने अरबों रूपयों की चीनी पाकिस्तान से आयात करके भारतीय किसानों को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने वाला मोदी सरकार का वादा पूरी तरह से जुमला साबित हुआ है। अखिलेश ने कहा, देश के आक्रोशित किसान इसका जवाब मोदी सरकार को 2019 में देंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार गन्ने की खेती को लेकर किसानों को गन्ने के अलावा अन्य फसलें उगाने की सलाह दी थी। योगी ने कहा था कि किसान इतना गन्ना उगा रहे है कि शुगर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अखिलेश ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा,कि भाजपा सरकार ने अब तक किसानों को गन्ने की फसल के दाम नहीं दिए है। जिसका विरोध सरकार झेलना पड़ रहा है। ऐसे में सीएम योगी इस तरह का बयान देखकर आग में घी डालने का काम कर रहे है।
Created On :   13 Sept 2018 9:48 AM IST