लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए अखिलेश, कहा- योगी सरकार मुझे प्रयागराज नहीं जाने दे रही
- अखिलेश के चार्टर्ड प्लेन को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रोका गया
- अखिलेश यादव ने ट्विटर पर जताई नाराजगी
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोका
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोक लिया गया है। अखिलेश के चार्टर्ड प्लेन को लखनऊ चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया है। फिलहाल किन कारणों से सपा अध्यक्ष को रोका गया है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। खुद अखिलेश यादव ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी साझा की है।
एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है! pic.twitter.com/eaNrUQX1SX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
इन्तहां हो गयी अत्याचार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी इस सरकार की pic.twitter.com/ZQ5Kuq9FHs
— Juhie Singh (@juhiesingh) February 12, 2019
प्रयागराज जाने से रोकने पर अखिलेश ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि योगी सरकार जान बूझकर मुझे जाने से रोक रही है। अखिलेश ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया हा जिसमें उन्होंने लिखा है, ""एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है!"
एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है! pic.twitter.com/eaNrUQX1SX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्रसंघ द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने के साथ-साथ कुंभ मेले में भी जाने वाले थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अखिलेश के युनिवर्सिटी में आने पर विरोध का एलान किया है। अखिलेश ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, """बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है।
Created On :   12 Feb 2019 12:28 PM IST