- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Aligrah BJP MP Satish Gautam writes to Prakash Javadekar
दैनिक भास्कर हिंदी: AMU में तिरंगा यात्रा निकालने पर विवाद, सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

हाईलाइट
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है।
- यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने बिना किसी अनुमति के तिरंगा यात्रा निकाली थी।
- अलीगढ़ के बीजेपी सासंद सतीश गौतम ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक्शन लिया है।
डिजिटल डेस्क, अलीगढ़। आए दिन गलत कारणों से सुर्खियों में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। दरअसल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने बिना किसी अनुमति के तिरंगा यात्रा निकाली थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब अलीगढ़ के बीजेपी सासंद सतीश गौतम ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक्शन लिया है। गौतम ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़केर को पत्र लिखा है। पत्र में गौतम ने कहा कि पिछले कुछ समय से यहां का माहौल बेहद दुषित हो गया है। गौतम ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दोनों छात्रों को जानबूझ कर बदनाम करने आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीयता की बात होने पर प्रशासन छात्रों के खिलाफ खड़ा हो जाता है।
गौतम ने पत्र में लिखा, 'मेरे लोकसभा क्षेत्र जनपद अलीगढ़ में भारत ही नहीं विश्व में प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थापित है। विगत कुछ समय से यहां का माहौल कुछ इस प्रकार का बनाया जा रहा है कि यहां का वातावरण बेहद दूषित हो गया है। अनेकों बार कार्यक्रम आयोजित कर देश के खिलाफ खड़ी होने वाली शक्तियों और भारत सरकार के खिलाफ उल जलूल बयानबाजी करने वालों को यहां आमंत्रित किया जाता है, लेकिन जैसे ही राष्ट्रीयता या राष्ट्रहित का कोई कार्यक्रम आयोजित होता है या करने का प्रयास किया जाता है तो पूरा AMU इन्तजामिया उसके खिलाफ खड़ा हो जाता है।'
गौतम ने केंद्रीय मंत्री से निवेदन करते हुए लिखा, 'कृपया उक्त प्रकरण में AMU प्रशासन से सफाई मांगी जाए कि उनके द्वारा जारी किए गए छात्रों को नोटिस किस मानसिकता के तहत भेजे गए हैं? क्या भारत के किसी भी भूभाग में देशभक्ति का कार्यक्रम आयजित किया जाना असंवैधानिक है?'
Aligrah BJP MP Satish Gautam writes to Union HRD Minister Prakash Javadekar over show cause notice issued by Aligarh Muslim University authorities to 2 students for holding 'Tiranga Yatra' on the campus without necessary permission. pic.twitter.com/ZqOEnjAm7Y
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2019
बता दें कि AMU में कुछ दिन पहले कुछ छात्रों ने कथित तौर पर एक तिरंगा रैली निकाली थी। इस रैली को मास्टर्स ऑफ लॉ फैकल्टी के छात्र और ABVP से जुड़े अजय सिंह लीड कर रहे थे। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अजय और उसके एक साथी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। AMU प्रशासन ने आरोप लगाया था कि इस रैली से उन्होंने यूनिवर्सिटी का माहौल खराब करना चाह था।
AMU में इससे पहले भी कई विवाद हो चुके हैं। कुछ समय पहले यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का कहना है कि मेस में जिस तेल में चिकन तला गया, उसी में पूड़ियां निकालकर शाकाहारी छात्रों को खिलाया गया। छात्रों का कहना था कि उनके धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया। वहीं इससे पहले जिन्ना के पोस्टर और फिर छात्रों का पाकिस्तानी झंडा लहराने को लेकर काफी विवाद हुआ था।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: AMU : पहले चिकन तला, फिर उसी तेल में पूड़ियां तलकर शाकाहारी छात्रों को खिलाईं
दैनिक भास्कर हिंदी: ओलंपिक चैंपियन बोले- AMU से मुस्लिम शब्द हटाते ही खत्म हो जाएगा सारा विवाद
दैनिक भास्कर हिंदी: मन्नान विवाद : छात्रों के दबाव के आगे झुका AMU प्रशासन, खत्म किया दो छात्रों का निलंबन
दैनिक भास्कर हिंदी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आंतकी के लिए शोक सभा, तीन छात्र सस्पेंड
दैनिक भास्कर हिंदी: अलीगढ़: सेल्फ डिफेंस के लिए छात्राओं को दी जा रही हथियार चलाने की ट्रेनिंग