- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amarnath pilgrims bus accident in Udhampur jammu kashmir
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक से टकराई अमरनाथ यात्रियों से भरी बस, 13 लोग घायल
हाईलाइट
- अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
- इस हादसे में अब तक 13 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
- घटना ऊधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। घटना ऊधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। यहां अमरनाथ यात्रियों से भरी एक मिनी बस एक खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा करीब 70 किमी दूर उधमपुर जिले के मलार्ड इलाके में धेरमा पुल के पास तड़के करीब 5.30 बजे हुआ। हादसे का शिकार हुए पीड़ित उस काफिले में शामिल थे, जो 3,419 तीर्थयात्रियों के एक नए जत्थे को लेकर जा रहा था। ये तीर्थयात्री वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए यहां भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। इस जत्थे में 680 महिलाएं और 201 साधु भी शामिल थे। अधिकांश घायल यात्री झांसी और यूपी के आसपास के क्षेत्र के हैं।
J&K: Thirteen #Amarnath pilgrims injured after the mini bus they were traveling in rammed into a parked truck near Birma Bridge in Udhampur.
— ANI (@ANI) July 12, 2018
SSP Udhampur Rayees Bhat says, "2-3 people are seriously injured but all the 13 people are stable." pic.twitter.com/x5v9AuBlHV
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 10 तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश में झांसी के रहने वाले हैं जबकि तीन अन्य मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी। अब तक 1,33,481 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एक दिन के लिए रोकी गई अमरनाथ यात्रा,बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: अमरनाथ यात्रा : बालटाल रूट के बरारीमार्ग में लैंडस्लाइड से 5 की मौत, 3 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: अमरनाथ यात्रा रोकी गई, मौसम साफ होने के बाद रवाना होगा दूसरा जत्था
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर : बालटाल में मौसम साफ, फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा