- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amit Shah rally in west bengal, vehicles parked near venue vandalized
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: शाह की रैली के दौरान तोड़फोड़, बीजेपी बोली- डरी हुई ममता हिंसा का रास्ता अपना रही है

हाईलाइट
- पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह की रैली के बाहर तोड़फोड़ हुई है।
- आयोजन स्थल के बाहर मौजूद गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए हैं।
- तोड़फोड़ के बाद संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं।
डिजिटल डेस्क, मिदनापुर। पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह की रैली के बाहर तोड़फोड़ हुई है। आयोजन स्थल के बाहर मौजूद गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए हैं। वहीं कुछ गाड़ियों को जला भी दिया गया है। बीजेपी के राहुल सिन्हा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है। सिन्हा ने कहा कि TMC हमारी ताकत से डरती है, इसलिए उन्होंने हिंसा का रास्ता अपनाया। इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि पुलिस के सामने सब कुछ हुआ। हमलावरों ने महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा। वहीं संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं।
West Bengal: Vehicles parked near Amit Shah's rally venue in East Midnapore, vandalized. BJP's Rahul Sinha says, "TMC is afraid of our strength that's why they committed violence. Unfortunate that everything happened in front of police, attackers didn't even spare women workers." pic.twitter.com/aEz2QHfmgl
— ANI (@ANI) January 29, 2019
संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अमित शाह की रैली में जिन बसों में बैठकर लोग आये थे, उन बसों को TMC के गुंडों द्वारा तोड़ने और जलाने की कोशिश की गई। पश्चिम बंगाल में ममता जी का जनमत समाप्त हो चुका है। बीजेपी के बढ़ते जनमत से ममता बनर्जी डर गई हैं। ये आगजनी की घटनाएं इस बात का पर्दाफाश करती हैं। TMC के गुंडों खुले आम पत्थरबाजी करते हैं, सड़कों पर आगजनी करते हैं और बसों में से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निकालकर पीटा जाता है और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रहती है। एक ओर कोलकाता में लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन बनाकर रैली की जाती है वहीं दूसरी ओर भाजपा को रथ यात्रा नहीं निकालने दी जाती है, रैली नहीं करने दी जाती है। भाजपा की रैलियों में आग लगाना, लोगों पर हमला करना लोकतंत्र की रक्षा है या लोकतंत्र की हत्या है?'
ममता जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं, ये आगजनी की घटनाएं इस बात का पर्दाफाश करती हैं।
— BJP (@BJP4India) January 29, 2019
पश्चिम बंगाल में ममता जी का जनमत समाप्त हो चुका है। भाजपा के बढ़ते जनमत से ममता बनर्जी डर गई हैं : डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/tF8eWQshO6
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस हमले को लेकर TMC चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की है। विजयवर्गीय ने कहा, 'हम ममता बनर्जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार बीजेपी का कार्यकर्ता न डरने वाला है, न झुकने वाला है। मैं यह कहना चाहता हूं कि ये घटना ममता जी को बहुत मंहगी पड़ेगी।'
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल के मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, बंगाल को क्या हुआ है? सोनार बंगला का दावा किया गया था, उसका क्या हुआ? बंगाली लोग आज सोनार बंगला को ढ़ूढ़ रहे हैं। देश के लिए भले आम चुनाव नरेंद्र मोदी को फिर से एकबार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो, पर बंगाल के लिए यह चुनाव सोनार बंगला बनाने के ख्वाब को पूरा करने के लिए होगा।
शाह ने कहा, मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि वह राज्यसभा में नागरिक संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगी या नहीं? उन्हें यह बात बंगाल के लोगों को बतानी चाहिए। ममता घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का स्वागत करती हैं, लेकिन खुद को बचाने आए शरणार्थियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है! यह कैसे हो सकता है? मैं बंगाल में सभी शरणार्थियों को बताना चाहूंगा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें नागरिकता प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रैली कर रहे अमित शाह की तबियत फिर खराब, बंगाल से दिल्ली लौटे
दैनिक भास्कर हिंदी: मालदा में बोले शाह- ममता को डर था, रथ यात्रा न बन जाए सरकार के लिए अंतिम यात्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: मिशन बंगाल: अमित शाह की रैली कल, आपत्ति के बाद हेलिकॉप्टर उतारने को मिली मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: सूअर वाले बयान के बाद हरिप्रसाद का दावा - शाह को नहीं है स्वाईन फ्लू