- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amit Shah said, Modi government made the panchayats a part of the journey of new India
दैनिक भास्कर हिंदी: पंचायतों को नए भारत की यात्रा में मोदी सरकार ने बनाया सहभागी: गृहमंत्री अमित शाह

हाईलाइट
- अमित शाह बोले, पंचायतों को नए भारत की यात्रा में मोदी सरकार ने बनाया सहभागी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुक्रवार को ग्रामीण भारत के विकास से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नए भारत की यात्रा में पंचायतों को सहभागी बनाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान गांवों के लिए मोदी सरकार की ओर से संचालित कई योजनाओं का भी हवाला दिया।
गृहमंत्री अमित शाह ने पंचायती राज दिवस पर ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं से मोदी सरकार ने किसानों व ग्रामीण भारत के विकास को एक अभूतपूर्व गति व दिशा दी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मैं ग्रामीण भारत के विकास और कल्याण से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं।
अमित शाह ने दूसरे ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर नीति और निर्णय के केंद्र में ग्रामीण भारत व किसानों को रखकर पंचायती राज को बल देने का काम किया। हर गांव में बिजली व सड़क, बेघर को घर और हर घर में शौचालय व रसोई गैस पहुंचाकर मोदी जी ने हर पंचायत को नये भारत की यात्रा में सहभागी बनाया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भारत के विकास का कनेक्शन ग्रामीण भारत के विकास से जोड़ा। उन्होंने कहा, ग्रामीण भारत हमारी संस्कृति व समृद्धता की नींव है और इसे शक्ति देने का काम पंचायती राज व्यवस्था ने किया है। भारत का विकास ग्रामीण भारत के विकास में निहित है। इसीलिए भारतीय संविधान ने ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक सशक्त कर उन्हें स्वशासन के संस्थानों के रूप में स्थापित किया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: अब एटीएम से फैलने लगा कोरोना, गुजरात में आर्मी के तीन जवान हुए संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: तीन करोड़ की प्रतिबंधित दवा के साथ 5 गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद में गर्लफ्रेंड से मिलने गया प्रेमी, मुकदमा दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: दिल्ली में कोरोना के 128 नए मरीज, कुल मामले 2376, अब तक 50 की मौत