अमिताभ रंजन बने त्रिपुरा के नए पुलिस प्रमुख

Amitabh Ranjan becomes Tripuras new police chief
अमिताभ रंजन बने त्रिपुरा के नए पुलिस प्रमुख
अमिताभ रंजन बने त्रिपुरा के नए पुलिस प्रमुख
हाईलाइट
  • अमिताभ रंजन बने त्रिपुरा के नए पुलिस प्रमुख

अगरतला, 31 जनवरी (आईएएनएस)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ रंजन को त्रिपुरा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए अखिल कुमार शुक्ला की जगह नियुक्त किया गया है।

गृह विभाग के अधिकारी ने कहा कि 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमिताभ रंजन वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत खुफिया ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक के रूप में तैनात हैं।

अधिकारी ने कहा, नए डीजीपी के एक सप्ताह के भीतर नाय कार्यभार संभालने की संभावना है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का हिस्सा बनने से पहले 1998 में अमिताभ रंजन ने त्रिपुरा में पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) के रूप में काम किया था।

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने गुरुवार रात अमिताभ रंजन को राज्य पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।

अधिकारी के अनुसार, डीजीपी शुक्ला 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और त्रिपुरा के पुलिस प्रमुख के रूप में शामिल होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो के उपनिदेशक भी रह चुके हैं।

Created On :   31 Jan 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story