CM फडणवीस की पत्नी बनीं खतरों की खिलाड़ी, ‘आंग्रीया’ के छोर पर ली सेल्फी

CM फडणवीस की पत्नी बनीं खतरों की खिलाड़ी, ‘आंग्रीया’ के छोर पर ली सेल्फी
हाईलाइट
  • पहले स्‍वदेशी क्रूज आंग्रीया पर CM फडणवीस की पत्नी अमृता ने ली खतरनाक सेल्फी
  • वीडियो में अमृता फडणवीस आंग्रीया के एकदम आखिरी छोर पर बैठे सेल्फी लेते नजर आ रही हैं
  • शनिवार को हुआ है आंग्रीया का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से गोवा के बीच शुरू हुए पहले स्‍वदेशी क्रूज आंग्रीया पर CM फडणवीस की पत्नी अमृता की सेल्फी विवादों से घिर गई है। दरअसल, शनिवार को आंग्रीया का शुभांरभ हुआ था। इस समारोह में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्‍नी अमृता फडणवीस भी पहुंची थीं। उन्होंने शुभारंभ के बाद क्रूज के अंतिम छोर पर बैठकर सेफ्ली ली थी, जिसका वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि अमृता फडणवीस इस क्रूज के एकदम छोर पर बैठकर सेल्फी ले रही हैं। इस दौरान उनके पास कुछ अफसर भी दिखाई दे रहे हैं, जो संभवतः उन्हें छोर पर न बैठने और सेल्फी न लेने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि अमृता उन्हें नजरअंदाज कर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम फडणवीस व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेता क्रूज के ऊपरी हिस्से पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं सफेद सलवार सूट पहने अमृता आंग्रिया के एकदम निचले छोर पर बैठी हुई हैं। खुले बालों में बैठी अमृता निचले छोर पर बैठ लगातार सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच एक पुलिस अधिकारी उन्हें रोकने के लिए भी आते हैं। पुलिस अधिकारी उनसे पीछे हटने के लिए कहते हैं, लेकिन अमृता नहीं मानती हैं। अमृता पुलिस अधिकारी को पीछे हटने का बोलते हुए फिर सेल्फी लेना शुरू कर देती हैं।

 

 

बता दें कि "आंग्रीया" भारत का पहला डोमेस्टिक क्रूज है। 104 कमरों वाले इस क्रूज में 400 यात्री और 70 क्रू मेंबर्स एक साथ सफर कर सकते हैं मुंबई से गोवा तक पहुंचाने में यह क्रूज 14 घंटे लगाएगा। इसमें 6 बार, 2 रेस्तरां, 1 स्विमिंग पूल, डिस्को, रीडिंग रूम और स्पा भी है। 
 

Created On :   21 Oct 2018 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story