- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- aparna yadav says shivpal yadav party will be challenge in lok sabha election
दैनिक भास्कर हिंदी: अपर्णा यादव ने जताई चिंता, बोली- चाचा शिवपाल की पार्टी काट सकती है सपा-बसपा के वोट

हाईलाइट
- मुलायम यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
- अपर्णा ने कहा है कि चाचा शिवपाल की नई पार्टी से सपा-बसपा के गठबंधन को नुकसान पहुंच सकता है।
- अपर्णा ने कहा कि शिवपाल की पार्टी निश्चित तौर पर सपा-बसपा को मिलने वाले वोट को काटेगी।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अपर्णा ने कहा है कि चाचा शिवपाल के नए पार्टी में जाने से सपा-बसपा के गठबंधन को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शिवपाल एक कद्दावर नेता हैं और उनकी पार्टी निश्चित तौर पर सपा-बसपा को मिलने वाले वोट को काटेगी।
अपर्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) गठबंधन के लिए चुनौती बन सकती है। शिवपाल सपा में अहम रोल निभा रहे थे। यूपी में उनकी पकड़ अच्छी है। कुछ मजबूरी में उन्हें एक नई पार्टी बनानी पड़ी। उनकी पार्टी कुछ वोट काट सकती है।' इसके अलावा अपर्णा ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर भी बात की। अपर्णा ने कहा, 'दोनों पार्टियों के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी। दोनों ही पार्टियों और उनके अध्यक्ष अखिलेश (सपा) और मायावती (बसपा) को बधाई।'
अपर्णा ने कहा, 'गठबंधन कामयाब होगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दोनों पार्टियां तालमेल बिठा कर काम करे। यह एक बड़ी चुनौती होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आती हैं। कुछ दिनों पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसके बाद अखिलेश यादव को कहना पड़ा था कि मायावती को उनसे ऊपर रखा जाएगा, इसलिए मैं चाहती हूं कि 2019 का चुनाव एकजुट होकर मजबूती से लड़ें।'
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपर्णा ने कहा, मेरे गुरु नेताजी मुलायम सिंह हैं। वह जो कहेंगे मैं वही करूंगी। वह मेरे प्रेरणा श्रोत रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अपर्णा को बीजेपी से भी टिकट देने को लेकर कई ऑफर आए हैं। हालांकि अपर्णा से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इससे न तो इनकार किया, न ही इसपर हामी भरी। अपर्णा ने कहा कि मैंने भविष्य नहीं देखा है और न ही जानती कि भविष्य में क्या होगा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं अखिलेश- मुलायम यादव
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवपाल के नाम पर बोलने को तैयार नहीं अखिलेश के सिपहसालार, पटेल बोले- मुलायम हमारे साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवपाल की जनआक्रोश रैली में सपा का नाम लेने पर मुलायम की हूटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: सामाजिक न्याय यात्रा के समापन में बोले अखिलेश, कहा-2019 में यूपी दिखाएगा देश को रास्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: मुलायम सिंह बोले- मेरा कोई सम्मान नहीं करता, शायद मरने के बाद करें