सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पठानकोट में रंजीत सागर बांध के पास हुआ हादसा
- सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार
डिजिटल डेस्क, जम्मू। भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर आज सुबह कठुआ में रंजीत सागर बांध के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन हेलीकॉप्टर ने पठानकोट (पंजाब) से सुबह 10:20 पर उड़ान भरी थी और नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया।" हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों का कुछ पता नहीं चल पाया है उनकी तलाश अभी भी जारी है। एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पठानकोट में रंजीत सागर बांध के पास हुआ हादसा#Armyhelicopter #ARMY #ARMYSelcaDay #Armyhelicoptercrash #RanjitSagarDam #Pathankot pic.twitter.com/UgfqVjqPzm
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) August 3, 2021
बांध पंजाब के पठानकोट से लगभग 30 किमी दूर स्थित है। हेलीकॉप्टर डैम के पास कम ऊंचाई से हमेशा की तरह राउंड ले रहा था और अपने नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया,।" घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है इसी के साथ आर्मी के एक टीम को भी वहां बहाल किया गया है।एनडीआरएफ और आर्मी की टीम मिलकर घटना स्थल पर काम कर रहें है।
Created On :   3 Aug 2021 3:21 PM IST