सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के रिश्तेदारों को राहत राशि प्रदान की
श्रीनगर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के रिश्तेदारों को भारतीय सेना ने शनिवार को राहत राशि प्रदान की।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि आर्थिक मदद उन नागरिकों के परिवारों को सौंपी गई, जो इस सप्ताह के प्रारंभ में कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए थे। इन परिवारों को आथर्ि्क मदद के आददेश चीफ आफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल एम.एम. नरवने ने दिए थे, जिन्होंने कल कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा किया था।
पाकिस्तान ने चौकीबल सेक्टर में सैन्य और असैन्य ठिकानों पर बगैर किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी किया था, जिसमें एक बच्चे और एक महिला तथा एक पुरुष की मौत हो गई थी।
इन तीनों मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आज प्रदान किए गए।
सूत्रों ने कहा कि 14 सिख लाइट इंफेंटरी के कमांडिंग ऑफिसर ने परिवार के सदस्यों को यह राहत सौंपी।
Created On :   18 April 2020 8:30 PM IST