दिल्ली पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

Arrested for threatening to bomb Delhi Police Headquarters
दिल्ली पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
हाईलाइट
  • गिरफ्तार किया गया युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को जबरन घुसकर उसे बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। मध्य दिल्ली के आईपी इस्टेट थाने के एसएचओ राजीव गुनावत ने बताया, दोपहर लगभग तीन बजे नीली शर्ट पहने एक युवक आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। 28-30 साल का युवक पुलिस मुख्यालय में प्रवेश चाह रहा था।

एसएचओ के मुताबिक, युवक से उसका परिचय पत्र मांगा गया तो वह सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी करने लगा। इतना ही नहीं युवक ने पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात जवानों को धमकाया कि अगर उसे प्रवेश नहीं दिया गया, तो वह पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ा देगा। पुलिस मुख्यालय से सूचना पाते ही आईपी स्टेट थाने के एसएचओ मौके पर पुहंच गए। जैसे-तैसे युवक को शांत करके थाने ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक, युवक मानसिक तनाव में है। उच्च शिक्षित युवक के पिता का 2017 में देहांत हो गया था। तभी से वह मानसिक तनाव में रहने लगा है। पुलिस ने गुरुग्राम में रह रही युवक की मां से भी बात की। मां ने कहा, बेटे की उससे अंतिम बातचीत मई 2019 में ही हुई थी। इस बात को युवक की मां ने भी स्वीकारा कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान है।

एसएचओ गुनावत ने बताया, तमाम हालात उच्चाधिकारियों को बता दिए गए हैं। युवक मानसिक तनाव में है यह साबित हो चुका है। ऐसे में फिलहाल युवक की मनोदशा को देखते हुए उसके खिलाफ कोई कानूनी कदम न उठाए जाने का निर्णय दिल्ली पुलिस ने लिया है।

Created On :   10 Sept 2019 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story