दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- कोरोना मरीजों का इलाज करते किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर देंगे 1 करोड़

Arvind kejriwal press conference anyone loses their life while serving covid19 patients will be provide 1 crore
दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- कोरोना मरीजों का इलाज करते किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर देंगे 1 करोड़
दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- कोरोना मरीजों का इलाज करते किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर देंगे 1 करोड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बड़ा ऐलान किया है। आज (बुधवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि राजधानी में नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) के आंकड़े कंट्रोल में हैं। सीएम ने कहा, "मृतकों के आंकड़ों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा में दिन-रात लगे हैं। उन्होंने कहा, अगर कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए कोई भी कर्मचारी चाहे कोई सफाई कर्मचारी, नर्स, या डॉक्टर की कोरोना की वजह से शहीद होता है। उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी। 

वहीं एलजी अनिल बैजल सरकार को दिल्ली के कई इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से सैनिटाइज करने कहा कहा है। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन समूहों को भी अलर्ट रहने को कहा है। बता दें देश में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737 हो गई है। जबकि 53 लोगों की मौत और 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर बिलकुल ठीक हो चुके हैं। 

लॉकडाउन: जिंदा शख्स को मृत बताकर एंबुलेंस से जा रहे थे घर, पांच गिरफ्तार

देश में बुधवार को 104 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश में नोवल कोरोनावायरस से बुधवार को गोरखपुर में पहली मौत हुई है। 
 

Created On :   1 April 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story