- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Ayodhya verdict: Hindu-Muslim religious leaders embrace each other
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसला : हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरु एक-दूसरे के गले मिले

हाईलाइट
- अयोध्या फैसला : हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरु एक-दूसरे के गले मिले
बुंदेलखंड, 9 नवंबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में शनिवार को सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले की बुंदेलखंड में जमकर तारीफ की गई और वीर भूमि महोबा में हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आपस में गले मिलकर उन्होंने सामाजिक सौहाद्र्र की मिसाल पेश की।
बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा, जालौन, झांसी और ललितपुर में शनिवार को रोजाना की भांति बाजार खुले रहे और लोग बेहिचक अपने रोजमर्रा के काम करते रहे। हालांकि, सुरक्षा की ²ष्टि से जगह-जगह पुलिस बल जरूर तैनात रहा। यहां सबसे अच्छी गंगा-जमुनी तहजीब आल्हा-ऊदल की नगरी महोबा में देखने की मिली, जहां हिंदू धर्मगुरु और आल्हा परिषद के अध्यक्ष शरद तिवारी दाऊ, शहर काजी आफाक हुसैन के घर गए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को पहले मिठाई खिलाई, फिर गले मिलकर बधाइयां दी।
आल्हा परिषद के अध्यक्ष शरद तिवारी ने कहा, फैसला किसी के पक्ष में आता, हमें मंजूर होता। हम पहले भी एक थे और आज भी एक हैं। अदालती फैसले से हमारी एकता और सौहाद्र्र में फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि महोबा वीर आल्हा और ऊदल की धरती है, जिनके गुरु ताला सैय्यद थे। यहां हमेशा सामाजिक सौहाद्र्र कायम रहा है। अब मैं मस्जिद निर्माण के लिए एक ईंट लेकर अयोध्या जाऊंगा और शहर काजी मंदिर के लिए एक ईंट लेकर जाएंगे।
शहर काजी आफाक हुसैन ने कहा, इस फैसले से हिन्दू-मुस्लिम में प्यार-मोहब्बत और बढ़ेगा। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस अपनेपन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन वे नाकाम रहे और ऐसा ही प्यार-मोहब्बत पूरे मुल्क में भी होना चाहिए।
उन्होंने भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वह एक ईंट लेकर जरूर जाएंगे और भाईचारे का पैगाम देंगे।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कल के दबंग डीसीपी का वकील बनना आज बनी मुसीबत!
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : स्कॉर्पियो, ऑटो की टक्कर में परिवार के 6 सदस्यों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: ..तो मी लार्डस के अभेद्य बंगले-दफ्तर इसलिए छावनी बन गए थे!
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुन्नी वक्फ बोर्ड नहीं करेगा अपील : फारूकी
दैनिक भास्कर हिंदी: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान : बघेल