बिहार में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार

BDO arrested for taking bribe of Rs 1 lakh in Bihar
बिहार में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार
बिहार में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार

हाजीपुर, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को वैशाली जिले के राजापाकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव रंजन को अपने कार्यालय कक्ष में ही एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महुआ के विरना लखन सेन गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार से राजापाकर के बीडीओ राजीव रंजन ने प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) चुनाव से संबंधित कागजात के लिए दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत पुरुषोत्तम ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विभाग में कर दी।

निगरानी के अधिकारियों ने पूरे मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को तय समय अनुसार शिकायतकर्ता से बीडीओ के पास एक लाख रुपये भेजा गया। पहले से आसपास तैनात ब्यूरो के अधिकारियों ने रिश्वत की राशि लेते बीडीओ को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बीडीओ से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद बीडीओ को मुजफ्फरपुर ले जाया गया।

Created On :   31 Dec 2019 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story