भूमि पूजन से पहले योगी ने अपने घर को दीप से प्रज्ज्वलित किया

Before Bhoomi Pujan, Yogi lit his house with a lamp
भूमि पूजन से पहले योगी ने अपने घर को दीप से प्रज्ज्वलित किया
भूमि पूजन से पहले योगी ने अपने घर को दीप से प्रज्ज्वलित किया

लखनऊ, 4 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक आवास को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर दीयों से सजाया गया है। बुधवार को आयोजित भूमि पूजन अनुष्ठान से पहले उनका घर रोशनी से जगमगा उठा है।

मुख्यमंत्री के आवास पर दीयों के अलावा फूलों व रंगों से रंगोली भी बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन के जश्न के लिए सभी राम भक्तों को 3 से 5 अगस्त तक अपने घरों में दीया जलाने को कहा है।

सोमवार से ही अयोध्या को कई रंगों से सजाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायक और आम लोग ने भी इस अवसर को चिह्न्ति करने के लिए मंगलवार को अपने-अपने घरों में दीए जलाए हैं।

Created On :   4 Aug 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story