कहीं जाने से पहले देख लें, ट्रेनों कि लिस्ट जो हुई है रद्द, कईयों के बदले रूट

Before going anywhere, see the list of trains which have been canceled, routes in lieu of many
कहीं जाने से पहले देख लें, ट्रेनों कि लिस्ट जो हुई है रद्द, कईयों के बदले रूट
कोविड नहीं ये है वजह कहीं जाने से पहले देख लें, ट्रेनों कि लिस्ट जो हुई है रद्द, कईयों के बदले रूट
हाईलाइट
  • यात्रा की दुविधा से बचने के लिए जाने ट्रेनों के बारे में

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। वैसे तो कोरोना के नए वेरिएंट के पैर पसारने के बीच घर से न निकलना ज्यादा उचित नहीं है। फिर भी यदि बहुत जरूरी है तो जाने से पहले रेल के आने जाने की लिस्ट चेक कर ले ताकि आपकी यात्रा में कोई असुविधा पैदा हो। आपको बता दे यूपी के सीतापुर और राजा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरी करण और विद्युतीकरण का काम हो रहा है।

सहारनपुर मुरादाबाद रेल मार्ग इस काम की वजह से बाधित होगा। इस रूट से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को तीन जनवरी सोमवार से लेकर सात जनवरी शुक्रवार तक रद्द रहेंगी।  इस वजह से मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधन ने रेल मुख्यालय से चार दिन तक गुजरने वाली कुछ  ट्रेनों को रद्द कर दिया है, कुछ के रूट बदल दिए है। बीस अन्य ट्रेनों में से कुछ का समय बदलकर, कुछ का रूट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है।  जानकारी के मुताबिक 20 ट्रेनों का समय और रूट बदला गया है। इसके अलावा जम्मू-कोलकाता 6 जनवरी को चार घंटे विलंब देरी से चलेगी।  वहीं हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस को भी 6 जनवरी को हावड़ा से 5 घंटे की देरी से चलाया जाएगा।  नई दिल्ली डिब्रूगढ़ ट्रेन सात जनवरी को नई दिल्ली से 1 घंटा विलंब से चलेगी। 

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस 4 से 6 जनवरी तक और 12238 पांच से 7 जनवरी तक नहीं चलेंगी.
05043 लखनऊ काठगोदाम स्पेशल 5 जनवरी व 6 जनवरी को और 05044 6 व 7 जनवरी को नहीं चलेंगी

05127 और 05128 बनारस दिल्ली बनारस स्पेशल 5 से 6 जनवरी को नहीं चलेंगी

04511 नौचंदी एक्सप्रेस 5 से 7 जनवरी और 04512 चार से 6 जनवरी तक रद्द रहेंगी

15211 जननायक एक्सप्रेस 3 और 6 जनवरी को नहीं चलेगी और 15212 ट्रेन 5 जनवरी और 8 जनवरी को रद्द रहेगी।

सहारनपुर लखनऊ स्पेशल ट्रेन भी तीन दिन तक नहीं चलेगी
बीस अन्य ट्रेनों के रूट और समय में किया गया है बदलाव

 

Created On :   4 Jan 2022 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story