संघ के मध्यक्षेत्र के कार्यकारी मंडल की बैठक भोपाल में, भागवत मौजूद रहेंगे

- संघ के मध्यक्षेत्र के कार्यकारी मंडल की बैठक भोपाल में
- भागवत मौजूद रहेंगे
भोपाल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी भोपाल प्रवास पर आ रहे हैं। वे पांच और छह नवंबर को आयोजित क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में मौजूद रहेंगे।
संघ के मध्य भारत के प्रांत प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश सिसौदिया ने बताया है कि सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी चार से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रवार आयोजित की जा रही है। संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार, पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं, जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है, जिसकी बैठक पांच और छह नवंबर को भोपाल में होगी।
यह बैठक बेंगलुरु के बाद से अब भोपाल में आयोजित की हो रही है। इस बैठक में संघ के मध्यक्षेत्र (मध्यभारत, मालवा, महाकौशल और छत्तीसगढ़) की प्रांत टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
एसएनपी/एसजीके
Created On :   2 Nov 2020 8:31 PM IST