जबलपुर में बड़ा हादसा टला

Big accident averted in Jabalpur
जबलपुर में बड़ा हादसा टला
जबलपुर में बड़ा हादसा टला
हाईलाइट
  • जबलपुर में बड़ा हादसा टला

जबलपुर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां के विजयनगर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के खंभे से टकराने के बाद एक घर में जा घुसा ।

बताया गया है कि शनिवार देर रात को विजयनगर से होकर गुजरने वाले एमआर फोर मार्ग पर तेज गति से दौड़ता ट्रक विजय नगर क्षेत्र में पेटोल पंप के करीब बिजली के खंभे से जा कटराया और उसके बाद एक मकान में घुस गया। यह तो खुशनसीबी रही कि कोई इस हादसे का शिकार नहीं हुआ। यह गढ़ा और दीनदयाल चौक को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और वाहनो की आवाजाही बहुत अधिक होती है।

स्थानीय लोगो ंका कहना है कि हादसे के बाद से पूरी रात और रविवार की दोपहर तक बिजली गुल रही। आवागमन पर भी असर पड़ा, वहीं पुलिस महकमे को यातायात को संभालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   8 Nov 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story