- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bigboss: Every season, household members become selfish
दैनिक भास्कर हिंदी: बिगबॉस : हर सीजन में घर के सदस्य हो जाते हैं स्वार्थी

हाईलाइट
- बिगबॉस : हर सीजन में घर के सदस्य हो जाते हैं स्वार्थी
मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ने 14 साल तक सफलता स्वाद चखा है। इस विवादास्पद रियलिटी शो में 100 से अधिक दिनों के लिए एक छत के नीचे विभिन्न स्वभाव और व्यक्तित्व के लोगों को एक साथ लाया जाता है। कई कैमरों का उपयोग करके उनकी हरकतों को कैप्चर किया जाता है। यही वजह है कि यह रियलिटी शो बाकी शो से अलग है।
विभिन्न सदस्यों के विविध स्वभाव नजर आते हैं। इनमें मतलबी और बुरे व्यवहार वाले प्रतियोगी भी शामिल होते हैं। आईएएनएस आपके लिए एक ऐसी ही सूची लेकर आया है, जिसमें हर सीजन के मतलबी प्रतियोगियों का जिक्र है।
कविता कौशिक : उन्होंने चल रहे सीजन 14 के घर को छोड़ दिया है। कविता कौशिक को इस सीजन के सबसे मतलबी प्रतियोगियों में से एक के रूप में टैग किया गया है। घर में अपनी एंट्री के बाद से कविता ने शार्दूल पंडित और एजाज खान से लेकर रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला तक घर के सदस्यों से झगड़े किए।
मधुरिमा तुली : वह 13वें सीजन का हिस्सा थीं। मधुरिमा शो में एक वैम्प बन गईं, क्योंकि उनके पूर्व प्रेमी और पार्टनर विशाल आदित्य सिंह के साथ उनकी शारीरिक तौर पर कई बार लड़ाई हुई थी। चंद्रकांता अभिनेत्री ने एक एपिसोड में कई बार फ्राइंग पैन से विशाल को मारा था।
प्रियंका जग्गा मुइस : शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें उनके बर्ताव के कारण बिग बॉस-10 से बाहर कर दिया था। राष्ट्रीय टीवी पर पेशाब करने से लेकर साथी प्रतियोगियों पर गालियां देने से लेकर हंगामा करने और गर्भपात कराने तक जैसे विषयों पर प्रियंका बिग बॉस की सबसे नाटकबाज प्रतियोगियों में से एक थीं।
किश्वर मर्चेट : वह विवादास्पद रियलिटी शो को एक नए स्तर पर ले गई। उनका सबसे अधिक बुरा बर्ताव घर के सदस्य ऋषभ सिन्हा के खाने और पानी में थूकना था। ऋषभ ने किश्वर को लगभग तीन घंटे तक एक टास्क करने के लिए मजबूर किया था, इसलिए अभिनेत्री ने उनसे बदला लिया था, हालांकि उनके रवैये ने सलमान को काफी नाराज किया।
करिश्मा तन्ना : वह सीजन आठ में सबसे ज्यादा नफरत करने वालों में से एक थी। वह टास्क को बहुत गंभीरता से लेती थी। उनकी सबसे घिनौनी हरकत तब देखी गई, जब उन्होंने साथी सह-प्रतियोगी गौतम गुलाटी पर लाल मिर्च पाउडर डाला था। करिश्मा नियमित रूप से मिनिषा लांबा, सोनी सिंह और सोनाली राउत जैसे घर के सदस्यों से लड़ीं।
कुशाल टंडन : वह सातवें सीजन में अपने जिद्दी और घमंडी व्यवहार के लिए जाने जाते थे। उन्हें काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को गालियां देते देखा गया। वह शो से अचानक बाहर हो गए और अपनी वापसी पर उन्होंने दावा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ने उनसे माफी मांगी। इस बात ने सलमान को नाराज कर दिया।
इमाम सिद्दीकी : घर में अपनी प्रतियोगी आशका गोराडिया को डराने के लिए अपने सभी कपड़ों को उतारने और स्किन रंग के बॉडी सूट पहनन कर उनके सामने आने के कारण इमाम को घर से बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने शो में उर्वशी ढोलकिया के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उनके पालन-पोषण पर सवाल उठाया।
पूजा मिश्रा : वह अभी भी अपने अशिष्ट और क्षुद्र व्यवहार के लिए याद की जाती हैं। उन्होंने पांचवें सीजन में किसी को भी नहीं बख्शा।
एमएनएस/एसजीके
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अधीर रंजन ने किसान मुद्दे पर सत्र बुलाने के लिए स्पीकर को लिखा पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यसभा सदस्य ढींडसा ने पद्मभूषण लौटाया
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल गैस पीड़ितों की पेंशन बहाली पर विष्णुदत्त ने शिवराज का आभार माना
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : विधान परिषद की मतगणना जारी, सपा प्रत्याशी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: दलितों, अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ तेदेपा ने रैली निकाली