- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bihar: 10 police personnel injured in Patna after tree fell on a police building, heavy rainfall
दैनिक भास्कर हिंदी: भारी बारिश के कारण पटना पुलिस लाइन में गिरा पेड़, 10 पुलिसकर्मी घायल

हाईलाइट
- पेड़ पुलिस लाइन में बने टेंट पर गिरा जिसमें जवान रह रहे थे
- घायल जवानों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया
डि़जिटल डेस्क, पटना। भारी बारिश के कारण बिहार में कई लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को पटना पुलिस लाइन में भी बड़ा हादसा हो गया। बारिश की वजह से पुलिस लाइन के शस्त्रागार पर एक विशाल पेड़ गिर गया। जवानों के लिए बना टेंट भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे की वजह से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Bihar: 10 police personnel got injured in Patna yesterday after a tree fell on a police building meant for magazine storage and on an adjacent tent that was set up for them, following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/tJo5WIx3Gs
— ANI (@ANI) September 18, 2019
दरअसल मंगलवार रात से ही पटना में तेज़ आंधी के साथ भारी बारिश की शुरुआत हुई थी, जो घंटों चली। इसकी वजह से पुलिस लाइन में शस्त्रागार पर ही पेड़ गिर गया। शस्त्रागार के बगल में पुलिस बैरक भी है। जिस कारण बैरक में रह रहे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन शाखा पटना के अध्यक्ष संदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मलबे को हटाया जा रहा है।
#Bihar: Water-logging in several parts of Patna, after heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/NhL0dMRril
— ANI (@ANI) September 18, 2019
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में आंशिक बदली छाई, हल्की बारिश के आसार
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश का कहर, नीमच के रामपुरा कस्बे की गलियों में चल रही नौका
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश के 17 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में 17 से 19 सितंबर तक बारिश के आसार
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के चलते नागपुर डायवर्ट हुई हज यात्रियों की फ्लाइट , सवार थे 146 हज यात्री