बिहार : स्नान करने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2019 10:00 AM IST
बिहार : स्नान करने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत
दरभंगा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में सोमवार को कमला नदी में स्नान करने गईं तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
बिरौल के थाना प्रभारी किशोर कुणाल ने बताया कि पड़री गांव की रहने वाली अंजली कुमारी (9), नंदनी कुमारी (8) और दुर्गा कुमारी (8) सोमवार को पास ही कमला नदी में स्नान करने गई थीं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्नान के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में डूबने लगी। इसे देख अन्य दो बच्च्यिां भी गहरे पानी में चली गई, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। तीनों एक ही परिवार की थीं और रिश्ते में चचेरी बहनें बताई जा रही हैं।
Created On :   21 Oct 2019 3:30 PM IST
Tags
Next Story