बिहार : रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत

Bihar: Child dies in Harsh firing at reception party
बिहार : रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत
बिहार : रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क, मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर सहायक थाना क्षेत्र में शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी के दौरान खुशी के मौके पर हो रही गोलीबारी में एक बच्चे को गोली लग जाने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, रविवार को मजुराहा गांव निवासी मुन्नी लाल यादव के भाई विकास यादव के विवाह के बाद रिसेप्शन पार्टी थी। इस मौके पर आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था। इसी दौरान कुछ लोग गोलीबारी करने लगे और एक गोली पास खड़े एक मासूम को जा लगी, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

उन्होंने बताया कि आनन-फानन में घायल सचिन कुमार उर्फ मुन्ना (12) को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक वीडियो फोटोग्राफर की गोली लगने से मौत हो गई थी।

 

Created On :   2 Dec 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story