बिहार : दूसरे चरण के मतदान के लिए शाम को थमेगा प्रचार, पीएम मोदी भी पहुंचे

Bihar: PM Modi to reach second phase of voting in evening
बिहार : दूसरे चरण के मतदान के लिए शाम को थमेगा प्रचार, पीएम मोदी भी पहुंचे
बिहार : दूसरे चरण के मतदान के लिए शाम को थमेगा प्रचार, पीएम मोदी भी पहुंचे
हाईलाइट
  • बिहार : दूसरे चरण के मतदान के लिए शाम को थमेगा प्रचार
  • पीएम मोदी भी पहुंचे

पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

चुनावी मैदान में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार के लिए बिहार पहुंचे। इस दौरान वे चार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

इसके अलावा राजग ने प्रचार अभियान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेता चुनावी रैली कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण के चुनाव में पटना साहिब से मंत्री नंदकिशोर यादव, मधुबन से मंत्री रंधीर सिंह, नालंदा से श्रवण कुमार, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव, बांकीपुर से लव सिन्हा सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।

इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है।

इधर, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   1 Nov 2020 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story