बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की झुलसकर मौत

Bihar: Scorching death of woman and her 3 children due to house fire
बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की झुलसकर मौत
बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की झुलसकर मौत
हाईलाइट
  • बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की झुलसकर मौत

कटिहार, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक घर में आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक महिला की झुलस जाने से मौत हो गई। इस घटना में झुलस चुकी एक अन्य महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

आबादपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिवानंदपुर गांव निवासी जहांगीर खान के यहां उनकी पुत्री नुरेफा और रिंकी खातून (28) अपने ससुराल से मायके आई थी।

सोमवार की रात खाना खाकर दोनों बहनें अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बिजली नहीं होने के कारण रोशनी के लिए कमरे में दीया जला दिया। आशंका जताई जा रही है कि दीया गिरने के कारण घर में आग लग गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि आग से झुलसकर तीन बच्चों अयूब (7 माह) कश्मीरी खातून (3) व मौसमी खातून (8) की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रिंकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगांे की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   13 Oct 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story