बिहार : तेजप्रताप ने नीतीश को बताया कंस, कहा, होगा 2020 में वध

Bihar: Tej Pratap told Kanish, said, there will be slaughter in 2020
बिहार : तेजप्रताप ने नीतीश को बताया कंस, कहा, होगा 2020 में वध
बिहार : तेजप्रताप ने नीतीश को बताया कंस, कहा, होगा 2020 में वध
हाईलाइट
  • बिहार : तेजप्रताप ने नीतीश को बताया कंस
  • कहा
  • होगा 2020 में वध

पटना, 21 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एकबार फिर अपने बयानों को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए। तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंस बता दिया।

वैशाली जिले के राजापाकर के एक धार्मिक अनुष्ठान में तेजप्रताप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कंस का वध हुआ था उसी प्रकार नीतीश कुमार का 2020 के चुनाव में वध हो जाएगा।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से नारा लगवाते हुए पूछा, 2020 में किसका वध होगा? इसके बाद भीड़ ने जवाब दिया, नीतीश कुमार का।

तेजप्रताप ने कहा, जिस प्रकार कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 के चुनाव में इनका (नीतीश) भी सफाया होगा।

इस धार्मिक समारोह में तेजप्रताप ने अपने अंदाज में फिर बांसुरी बजाई और शंख बजाकर सभा में मौजूद लोगों को अपनी और आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में तेजप्रताप के बयान का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

तेजप्रताप के इस बयान के बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं और उनके बयान की निंदा की गई है।

इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज हो गई है।

Created On :   21 Feb 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story