बिहार : तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर नीतीश को घेरा
- बिहार : तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर नीतीश को घेरा
पटना, 4 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना डरे बेरोजगारी, पलायन और रोजगार सृजन जैसे सबसे अधिक प्रासंगिक और ज्वलंत मुद्दे पर ईमानदारी से बोलिए।
तेजस्वी ने एक बयान जारी कर कहा, बिहार में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। बेरोजगारी का अर्थ है कि बिहार का हर दूसरा युवा बेरोजगार है। 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा में बेरोजगारी दर इससे भी अधिक है।
राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि जिन मुट्ठीभर लोगों के पास संविदा के नाम पर रोजगार है, वह भी उसे नियमित किए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, जिन्होंने परीक्षा दी वो नतीजों के लिए और जिनके नतीजे आ गए वो बहाली के लिए सड़कों पर आवाज उठा रहे हैं।
एमएनपी/एएनएम
Created On :   4 Sept 2020 7:30 PM IST