जन्मदिन विशेष: जिसके एक इशारे पर थम जाती थी मुंबई, ऐसे बालासाहेब ने कार्टूनिस्ट होकर खड़ी की पार्टी

Birthday special, balasaheb thackeray birth anniversary today, know the interesting facts about balasaheb thackeray life
जन्मदिन विशेष: जिसके एक इशारे पर थम जाती थी मुंबई, ऐसे बालासाहेब ने कार्टूनिस्ट होकर खड़ी की पार्टी
जन्मदिन विशेष: जिसके एक इशारे पर थम जाती थी मुंबई, ऐसे बालासाहेब ने कार्टूनिस्ट होकर खड़ी की पार्टी
हाईलाइट
  • पिता प्रबोधन ठाकरे ने पार्टी को शिवसेना नाम दिया था
  • बालासाहेब खुद को अडोल्फ हिटलर का प्रशंसक बताते थे
  • बिहारियों को देश के विभिन्न भागों के लिए बोझ बताया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पार्टी की नीव रखने वाले बालासाहेब ठाकरे का आज (गुरुवार) जन्म दिन है। ठाकरे का जन्म 23 जनवरी को 1926 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। इनका पूरा नाम बाल केशव ठाकरे है प्यार से लोग उन्हें बालासाहेब ठाकरे कहते हैं। इनके पिता प्रबोधनकार ठाकरे एक सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक थे। बालासाहेब का जीवन बड़ा ही रोचक रहा है। एक कार्टूनिस्ट होकर उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा की पार्टी खड़ी की। मराठी लोगों के लिए न्याय और उत्तर भारतीयों पर हमलों को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहे हैं। बालासाहेब की शख्सियत ऐसी थी कि कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा लेकिन उनसे मिलने बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और खिलाड़ी आते थे। उनके एक इशारे पर मुंबई थम जाती थी। आइए जानते हैं बालासाहेब के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें:


 

Created On :   23 Jan 2020 5:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story