दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको मुकदमे का सामना करेंगे
- दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको मुकदमे का सामना करेंगे
कोट्टायम (केरल), 16 मार्च (आईएएनएस)। जालंधर के पूर्व बिशप और दुष्कर्म के आरोपी फ्रैंको मुलक्कल को मुकदमे का समाना करना पड़ेगा। मामले को समाप्त करने की उनकी याचिका सोमवार को एक अदालत ने खारिज कर दी।
फ्रैंको पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2014 और 2016 के बीच एक नन का यौन शोषण किया। उनकी याचिका खारिज होने का मतलब है कि उन्हें अब मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा, जोकि जल्दी शुरू होगा।
जमानत पर रिहा चल रहे फ्रैंको मुलक्कल ने सात जनवरी को कोट्टायम की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत में याचिका दायर की थी।
फ्रैंको ने मुकदमे को टालने की बात कही थी और अब जब निचली अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी है, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या वह इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे।
दुष्कर्म के आरोप में 21 सितंबर, 2018 को मुलक्कल को गिरफ्तार किया गया था। 16 अक्टूबर, 2018 को उन्हें जमानत मिली। केरल पुलिस ने उनके खिलाफ 1400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के प्रमुख मार जॉर्ज अलेंचेरी, तीन बिशप, 11 पादरी और कई अन्य नन सहित चार्जशीट में 83 गवाहों के नाम शामिल हैं।
मामले के प्रकाश में आने के बाद मुलक्कल को उनके पद से हटा दिया गया था।
Created On :   16 March 2020 5:00 PM IST