शैक्षणिक योग्यता के मुद्दे पर बीजद सांसद मुश्किल में
- शैक्षणिक योग्यता के मुद्दे पर बीजद सांसद मुश्किल में
भुवनेश्वर, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) सांसद अनुभव मोहंती शैक्षणिक योग्यता के मुद्दे पर मुश्किलों में फंस गए हैं। कांग्रेस ने रविवार को उन पर 2014 के राज्यसभा चुनाव के दौरान शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया है।
मोहंती 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रपाड़ा सीट से चुनाव जीते थे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोहंती ने 2014 के राज्यसभा चुनाव के दौरान गलत हलफनामा दाखिल किया था। अनुभव 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
कांग्रेस नेता निशिकांत मिश्रा ने कहा, अनुभव मोहंती के हलफनामे के अनुसार उन्होंने मेरठ स्थित शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कला में स्नातक की डिग्री ली थी। लेकिन, सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत उत्कल यूनिवर्सिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुभव अभी भी कटक स्थित कंदरपुर कॉलेज के छात्र हैं।
उन्होंने कहा कि बीजद सांसद ने उत्कल यूनिवर्सिटी से कोई माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं लिया है, जो किसी अन्य यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जरूरी होता है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2010 में अपने हलफनामे में शोभित यूनिवर्सिटी की मान्यता खत्म होने का उल्लेख किया था।
उन्होंने कहा, जिस यूनिवर्सिटी की पहले से ही मान्यता खत्म हो चुकी हो, अनुभव वहां कैसे पढ़ते रहे।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इसके लिए सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Created On :   2 Feb 2020 7:30 PM IST